London:ट्यूब स्टेशन पर मारपीट में फर्श पर फैंका बच्चा, मंजर देख दहल गए यात्री (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 01:51 PM (IST)

London: ब्रिटेन में  लंदन के मशहूर ईबरी एंड इस्लिंगटन ट्यूब स्टेशन पर गुरुवार शाम को जो हुआ, उसने यात्रियों को दहला दिया। शाम करीब 5:30 बजे स्टेशन पर तीन आदमियों में जमकर मारपीट हुई और इस दौरान एक नन्हा बच्चा वहीं फर्श पर छूट गया।इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) ने जांच शुरू कर दी है।

 

 
गवाहों के मुताबिक, दो लोग अच्छे कपड़ों में थे और एक तीसरा शख्स सामान्य कपड़ों में था। स्टेशन पर किसी बात को लेकर तीनों में कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते झगड़ा हाथापाई में बदल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीनों आदमी एक-दूसरे को मुक्के और लात मार रहे हैं। इसी दौरान सफेद कपड़ों में एक छोटा बच्चा फर्श पर सीढ़ियों के पास बैठा हुआ दिखा। आसपास खड़ी महिलाएं डर के मारे चिल्लाती रहीं। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि झगड़े में एक आदमी ने बच्चे को गोद में उठा रखा था। तभी दूसरे आदमी ने उस पर मुक्का मार दिया। इससे बच्चा उसके हाथ से फिसलकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी झगड़ा रुका नहीं  बल्कि एक शख्स ने उस आदमी को जमीन पर गिराकर उस पर पैर से वार किया। बच्चा वहीं नीचे पड़ा रहा।

 

 

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला, जो पीले रंग की औपचारिक ड्रेस में थी, उसने तीनों को रोकने की कोशिश की। कई यात्रियों ने भी मारपीट रोकने की कोशिश की लेकिन तीनों बेकाबू थे। झगड़े में एक आदमी को भीड़ में किसी ने इतनी जोर से धक्का दिया कि वह हवा में उछलकर जमीन पर गिरा। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बच्चे की हालत कैसी है और उसे किसी तरह की चोट आई या नहीं। फिलहाल पुलिस ने झगड़े की असली वजह और शामिल लोगों की पहचान उजागर नहीं की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए सभी आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News