दुर्गा पूजा से पहले ढाकेश्वरी मंदिर पहुँचे यूनुस, हिंदू समुदाय को दी शुभकामनाएं, बोले-समान अधिकारों वाला होगा नया बांग्लादेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 07:12 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर की यात्रा की और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मंदिर परिसर का दौरा किया और दुर्गा पूजा उत्सव से पहले तैयारियों का जायजा लिया। यूनुस ने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों को उनके मौलिक संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का अधिकार नहीं है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का पालन करता हो, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण नागरिक है। संविधान में नागरिकों के सभी अधिकारों की गारंटी दी गई है।'' द डेली स्टार' अखबार ने यूनुस के हवाले से कहा, ‘‘हम, पूरा देश एक व्यापक परिवार है। सरकार सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।'' हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर कथित हमलों की बार-बार हुई घटनाओं को लेकर व्यापक चिंताओं के बीच, उन्होंने यह बात कही।

 

यूनुस ने कहा कि नये बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करना है। उन्होंने एक ऐसे देश के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया जहां लोगों को अपने धार्मिक त्योहार मनाने के लिए किसी अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता न पड़े। यूनुस ने कहा कि वह दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान विदेश में रहेंगे, और ‘‘इस साल इस खुशी से वंचित नहीं रहना चाहते थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि मैं यहां पहले ही आ गया ताकि आपके साथ खुशियां साझा कर सकूं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News