मोदी ने की एर्दोगन से द्विपक्षीय रिश्तों पर वार्ता

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 01:13 AM (IST)

जोहानसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां तुर्की के राष्ट्रपति तैयप्प एर्दोगन से मुलाकात की। मोदी ने एक ट्वीट कर बताया, "तुर्की के राष्ट्रपति तैयप्प एर्दोगन के साथ बैठक अछ्वुत रही। इस दौरान हमने कई क्षेत्रों में भारत-तुर्की के बीच सहयोग और हमारे नागरिकों के लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की।" 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 23 जुलाई को रवांडा,युगांडा तथा दक्षिण अफ्रीका के दौर पर रवाना हुए थे। प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में 10 वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News