मोदी ने न्यूयॉर्क में किया प्राकृतिक केंद्र का उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 12:53 AM (IST)

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक प्राकृतिक केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत का यह प्राचीन शारीरिक और मानसिक व्यायाम दुनिया को एक सूत्र में बांधने वाली शक्ति बन सकता है। मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वीडियो लिंक के जरिए न्यूयॉर्क के कैटस्किल्स इलाके में ‘वाईओ 1 नेचर क्युर सेंटर’ का उद्घाटन किया।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वाईओ 1 न्यूयॉर्क में ‘बड़ा भारतीय निवेश’ है और इससे न्यूयॉर्क वासियों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि महज तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अब दुनियाभर में एक जन आंदोलन बन गया है और यह कई देशों में सार्वजनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव केवल इसी दिन तक सीमित नहीं है। यह योग से प्रेरित लाखों लोगों के लिए शुरुआत करने का अवसर बन गया है , वे इसे करने का संकल्प ले रहे हैं।’ उन्होंने कहा , ‘योग में बढ़ती रुचि मुझे उम्मीद से भर देती है। मैं उम्मीद करता हूं कि योग दुनिया को एक सूत्र में बांधे रखने की शक्ति बन सके।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News