इंडियानापोलिस पुलिस विभाग में शामिल हुआ पहला सिख-अमरीकी अधिकारी(Pics)

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 04:33 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीका के इंडियाना प्रांत की राजधानी इंडियानापोलिस के पुलिस विभाग में 26 वर्षीय सिख-अमरीकी शामिल हुआ है। यहां के पुलिस विभाग में शामिल होने वाला वह पहला सिख अमरीकी है।

मीडिया के अनुसार, मिट्टन कटोच इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग(आईएमपीडी)के साथ पहले अमरीकी-सिख के तौर पर जुड़कर ‘बड़ा सम्मान’ महसूस करते हैं। कटोच ने कहा,‘‘मैं सोचता था कि आईएमपीडी में पहले से सिख पुलिस अधिकारी जुड़े होंगे, लेकिन यह पता लगना काफी हैरान करने वाला रहा कि मैं पहला व्यक्ति हूं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी बनना उनका बचपन से सपना रहा है।

आईएमपीडी के अनुसार विभाग में अल्पसंख्यकों की भागीदारी करीब 18 फीसदी है। कटोच ने कहा कि वह अपने करियर और समुदायों के बीच सेतु बनाने का मौका मिलने को लेकर उत्साहित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News