हांगकांग में चीन के कारोबारी के ‘अपहरण’ का रहस्य गहराया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 12:48 PM (IST)

हांगकांग:हांगकांग से चीन के अरबपति व्यक्ति के अपहरण का रहस्य आज और गहरा गया जब एक अखबार में उनके नाम पर एक विज्ञापन छपा जिसमें चीन के प्रति उनकी निष्ठा जताई गई।जिसके साथ ही इस मामले में बीजिंग का हाथ होने की आशंका बढ़ गई है।

लापता फायेंसर शियाआे जियानहुआ चीन के अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और विदेश के चीनी भाषी मीडिया में एक खबर आई है जिसमें कहा गया है कि पिछले हफ्ते उन्हें हांगकांग से चीन के ही सुरक्षा एजेंट लेकर गए थे।ये रिपोर्ट शियाओं के लापता होने और चीन में जारी भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच किसी संबंध की आेर संकेत देती हैं।

हालांकि आलोचकों का मानना है कि इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रपति शी चिनफिंग के राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाना है।हांगकांग के अखबार मिंग पाआे में बुधवार दिए गए पूरे पन्ने के विज्ञापन में शियाआे की आेर से कहा गया है कि ‘‘पार्टी (सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी)और देश के प्रति उनके मन में हमेशा से प्रेम रहा है’’और वह जल्द ही मीडिया से मुलाकात करेंगे।इसमें कहा गया है,‘‘मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि चीन की सरकार सभ्य है और कानून को मानती है।मुझे अगवा नहीं किया गया।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News