बड़ी खबर: मंत्रियों के घर पर मिसाइल और ड्रोन से जबरदस्त हमला, Video में दिखा तबाही का मंजर, पूरे इलाके में फैली दहशत

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 11:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक बड़ा मोड़ आ गया है। रविवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में रूसी सेना ने कीव स्थित मंत्री परिषद मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाया जिस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया। हमले के बाद इमारत में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

हमले से दहला कीव

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्कों ने बताया कि हमले की शुरुआत शहर पर ड्रोन हमलों से हुई जिसके बाद मिसाइलों से इमारत को निशाना बनाया गया। इस इमारत में यूक्रेन के मंत्रियों के घर और कार्यालय दोनों हैं।

 

 

PunjabKesari

इस बीच पड़ोसी देश पोलैंड भी सतर्क हो गया है। पोलिश आर्म्ड फोर्सेज ने कहा है कि पश्चिमी यूक्रेन पर लगातार हवाई हमलों का खतरा मंडरा रहा है जिसके चलते पोलैंड ने अपनी हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों को सक्रिय कर दिया है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता की खबरें चल रही थीं। फिलहाल रूस ने अभी तक इस हमले की कोई आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News