भूकंप के बाद कुदरत ने दिखाया करिश्मा, मलबे से जिंदा निकली आठ माह की बच्ची

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2016 - 09:44 PM (IST)

टोक्यो : जापान में भूकंप से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस भूकंप से कई इमारतें देखते ही देखते मलबे में तबदील हो गईं। इस तरह से मलबा बन चुकी इमारत से आठ माह की बच्ची जिंदा निकली तो बचावकर्मी भी हैरान रह गए। बचावकर्मियों ने तुरंत बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
 
भूकंप के बड़े नुकसान में बच्ची का बचना वाकई कुदरत का करिश्मा ही कहा जा सकता। कई लोग खुद हैरान व खुश थे कि इस नन्ही सी जान की जिंदगी बच गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र कुमामोतो शहर से करीब 11 किमी दूर था। जापान के एक शहर मशिकी में करीब 16 हजार 500 घरों में बिजली नहीं पहुंच पा रही थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News