12वीं मंजिल से गिरी महिला, चिल्लाकर पति से बोली- 'मैं मरी नहीं हूं, 120 पर कॉल करो'

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। चमत्कार इसी दुनिया में होते हैं और इसका एक जीता-जागता उदाहरण दक्षिण-पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के लेपिंग से सामने आया है। यहां एक 44 वर्षीय महिला 12वीं मंजिल से नीचे गिरने के बावजूद बच गई और गिरने के तुरंत बाद अपने पति को आवाज लगाई, "मैं अभी मरी नहीं हूं। 120 पर कॉल करो।" 120 यहां का मेडिकल इमरजेंसी नंबर है।

कैसे हुआ हादसा?

यह चौंकाने वाली घटना 13 मई को हुई। महिला पेंग हुइफांग, अपने पति की मदद कर रही थी जो विंडो इंस्टालेशन (खिड़की लगाने) का व्यवसाय करता है। वे एक क्लाइंट की बालकनी को सील करने का काम कर रहे थे। एक क्रेन के जरिए वे बेहद भारी खिड़की को ऊपर उठा रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली बनी जलनगरी, उड़ानें थमीं, सड़कों पर कारें बनी नावें, Video में देखें तूफान का तांडव

 

12वीं मंजिल के करीब पहुंचते ही खिड़की अचानक नीचे गिरने लगी और इसी के साथ खिड़की को ऊपर खींचने में मदद कर रही पेंग भी बिल्डिंग के बाहर झूलती हुई नीचे गिर गई। पेंग ने बताया कि हादसे के दौरान उसने सोचा अब वह मरने वाली है लेकिन किस्मत से वह बच गई। जैसे ही वह गिरी उसने तुरंत अपने पति को आवाज लगाई कि वह मरी नहीं है और जल्दी से 120 पर कॉल करने को कहा।

केनोपी ने बचाई जान

पेंग की जान इसलिए बच गई क्योंकि वह सीधे जमीन पर गिरने की बजाय एक केनोपी (टेंट जैसी छतरी) पर गिरी। इस केनोपी ने गिरने की गति को कम कर दिया। पेंग को दोनों पैरों और पीठ के निचले हिस्से पर गंभीर चोटें आई हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वह छह महीने में बिल्कुल ठीक हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News