माइक्रोसॉफ्ट का खुलासा, रूसी और उत्तर कोरियाई हैकरों ने की वैक्सीन डाटा चुराने की कोशिश

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 11:35 PM (IST)

बोस्टनः माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इसने पाया है कि राज्य समर्थित रूसी और उत्तर कोरियाई हैकरों ने अग्रणी दवा कंपनियों तथा टीका अनुसंधानकर्ताओं के बहुमूल्य डेटा को चुराने के प्रयास किए हैं। 

इसने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा कि हाल के महीनों में किए गए ज्यादातर हमले विफल रहे। प्रौद्योगिकी कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने हमले सफल हुए या ये हमले कितने गंभीर थे। अमेरिका सरकार ने आपराधिक आरोपों की घोषणा करते हुए जुलाई में कहा था कि चीन के राज्य समर्थित हैकर टीका निर्माताओं को निशाना बनाते रहे हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हैकरों ने जिन प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, उनमें से ज्यादातर कनाडा, फ्रांस, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोविड-19 संबंधी टीका और दवा अनुसंधान के कार्य से सीधे जुड़े हैं। कंपनी ने राज्य समर्थित एक हैकर समूह की पहचान ‘फैंसी बीयर' के रूप में की है जिन्हें रूसी सैन्य एजेंट बताया जा रहा है। दो अन्य की पहचान उत्तर कोरिया के ‘लैजारुस ग्रुप' और ‘सेरियम' के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News