पाकिस्तान में सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 सैनिकों की मौत, सामने आया हादसे का VIDEO
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में आज एक बड़ा और दुखद सैन्य हादसा सामने आया है। सोमवार, 1 सितंबर 2025 को गिलगित-बाल्टिस्तान के चिलास इलाके में पाकिस्तानी सेना का एक MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि हेलीकॉप्टर गिरते ही तेज धमाका हुआ और इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया।
हादसे में 5 सैनिकों की मौत
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो पायलट और तीन क्रू मेंबर्स की मौके पर ही मौत हो गई। सभी सवार सेना से जुड़े थे और नियमित सैन्य मिशन पर थे। हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने पुष्टि की है कि हादसे के पीछे की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर को चिलास इलाके में लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत आने के कारण वह नीचे गिर गया।
⚡ BREAKING: An Army Aviation MI-17 helicopter of Pakistan Army crashed in Diamer-Hudur, Chilas, Gilgit Baltistan, PoJK reportedly due to a technical fault. All 5 personnel on board have been killed. pic.twitter.com/toFqCIKT3o
— OSINT Updates (@OsintUpdates) September 1, 2025
जांच के आदेश, टीम मौके पर
इस दर्दनाक घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक संयुक्त जांच टीम-जिसमें पुलिस और सैन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है-मौके पर पहुंच गई है और सबूतों को इकट्ठा कर रही है। ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर इस क्रैश की असल वजह क्या थी।
बढ़ रही हैं विमान दुर्घटनाएं
गौर करने वाली बात यह है कि दुनियाभर में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। चाहे वह नागरिक विमान हों या सैन्य ऑपरेशन में लगे एयरक्राफ्ट-इन हादसों की बढ़ती संख्या ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रहे हादसे इस ओर इशारा करते हैं कि एविएशन सिस्टम्स की मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस पर फिर से ध्यान देना जरूरी है।