संक्रमित अधिकारी से मिलने के बावजूद मेक्सिको राष्ट्रपति ने कोरोना टेस्ट से किया इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:31 PM (IST)

 

मेक्सिको सिटीः मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को कहा कि उनकी कोरोना वायरस के लिए जांच कराने की कोई योजना नहीं है। दरअसल एक दिन पहले यह बताया गया था कि उनके प्रशासन का एक उच्च रैंक वाला सदस्य वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनसे वह हाल ही में मिले थे। मेक्सिको की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के निदेशक जो रॉबलेडो ने रविवार रात घोषणा की थी कि उन्हें संक्रमित पाया गया है।

 

दो दिन पहले वह तबास्को प्रांत की राजधानी विलाहरमोसा में एक कार्यक्रम में लोपेज ओब्राडोर के साथ दिखाई दिए थे। उस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा कैबिनेट भी मौजूद थी। लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को कहा कि ‘‘मैं जांच नहीं करने जा रहा क्योंकि मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, मैं ठीक हूं और अपना ख्याल रखता हूं, सुरक्षित दूरी बनाए रखता हूं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News