मैसेज के चक्कर में हुआ हादसा, भारतवंशी को 6 साल की सजा

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 10:48 AM (IST)

लंदनः आज के समय में फोन हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है पर कभी-कभी इसकी लत से नुक्सान भी हो सकता  है। एेसा ही एक मामला लंदन से सामने आया जहां फोन के चक्कर में एक भारतवंशी को 6 साल की सजा हो गई। गाड़ी चलाते वक्त वह फोन में डूबा हुआ था जिस कारण दुर्घटना हो गई । इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी। पेशे से अकाउंटेंट 26 वर्षीय युवक पर नौ साल के लिए गाड़ी चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।

यह घटना अप्रैल 2016 में प्रीस्टन लेंकेसायर में हुई थी। मोहम्मद पटेल अपना मोबाइल फोन चेक करने में इतना मशगूल था कि सड़क पार कर रहीं शेल्बाय मेहर (17) और राचेल मर्फी को देख ही नहीं पाया। पटेल की बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर के कारण मर्फी की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में मेहर की अस्पताल में मौत हो गई। प्रीस्टन क्राउन कोर्ट ने पटेल को कल छह साल की सजा सुनायी। अदालत ने कहा कि गाड़ी चलाते समय ध्यान हटने के कारण यह हादसा हुआ।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News