ट्रंप ने जर्मन चांसलर के साथ यूक्रेन, अफगानिस्तान के मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 02:42 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से वार्ता कर यूक्रेन विवाद और अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

कल दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाऊस ने अपने बयान में कहा, ‘‘ नेताओं ने पूर्वी यूक्रेन के विवाद और अफगानिस्तान की स्थिति सहित आपसी चिंताओं एवं हितों के कई मुद्दों पर बातचीत की।’’ बयान में कहा गया,‘‘ नेताओं ने इन एवं अन्य मुद्दों पर करीबी सहयोग एवं समन्वय का संकल्प किया है।’’ ट्रंप प्रशासन अभी अफगानिस्तान पर अपनी रणनीति की समीक्षा कर रहा है। अमरीका के वहां जमीनी स्तर 8,000 सैनिक तैनात हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News