मेलेनचॉन की पार्टी 5 जुलाई को नई फ्रांसीसी सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 09:48 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस में ज्यां-लुक मेलेनचॉन की ला फ्रांस इंसौमिस पार्टी पांच जुलाई को प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न की सरकार के खिलाफ अविश्वास पेश करेगी।
फ्रांस के एक रेडियो चैनल से बातचीत के दौरान पार्टी के सांसद एरिक कोकरेल ने एक सवाल के जवाब में सोमवार को कहा कि बेशक निश्चित रूप से हम ऐसा करेंगे। बॉर्न पांच जुलाई को फ्रांसीसी संसद में नई सरकार की नीति की घोषणा करने वाले है। मेलेनचॉन के नेतृत्व वाली वामपंथी ताकतों के एनयूपीईएस गठबंधन की राष्ट्रीय असेंबली में 131 सीटें हैं।
अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया शुरू करने के लिए 577 में से 289 वोटों की जरूरत होगी । पांच सौ 77 सीटों वाले फ्रांसीसी निचले सदन के लिए रविवार को हुए चुनावों में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मध्यमार्गी गठबंधन एनसेंबल (सब मिलाकर ) ने 245 सीटें जीतीं, एनयूपीईएस गठबंधन ने 131 सीटें मिली। जबकि नेशनल रैली 89 सीटें जीतकर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। इस परिणामों में फ्रांस के राष्ट्रपति को संसद के दोनो सदनों में किसी में भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। सैनी राम