Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:18 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रविवार 13 अप्रैल 2025 की सुबह म्यांमार के लोगों की नींद एक बार फिर डर के साथ खुली। सुबह 7:54 बजे के करीब देश के कई हिस्सों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर नीचे था। इस कम गहराई के कारण झटके ज्यादा असरदार महसूस हुए। म्यांमार के कई हिस्सों में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर खुले मैदानों की ओर भागते नजर आए।
हालिया भूकंप से अभी नहीं उबरा म्यांमार
म्यांमार में इससे पहले 28 मार्च 2025 को भयानक भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई थी। उस तबाही में अब तक 3600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 5000 से अधिक लोग घायल हुए थे। अस्पतालों में अभी भी कई घायलों का इलाज चल रहा है। आज का भूकंप उस जख्म को फिर से ताजा कर गया।
लोगों में दहशत, प्रशासन सतर्क
हालिया झटकों के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि इस बार किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं है, फिर भी सरकार और रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों से बचें।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आया था भूकंप
एक दिन पहले यानी शनिवार को पाकिस्तान में भी रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र पाकिस्तान क्षेत्र में था लेकिन झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप दोपहर 1:00 बजे के करीब आया था और इसकी गहराई भी 10 किलोमीटर ही थी।
2005 की भयावहता भी याद दिला गया भूकंप
भूकंप की खबरें सुनते ही 8 अक्टूबर 2005 की भयावहता लोगों के जेहन में ताजा हो गई। उस समय 7.6 तीव्रता के भूकंप ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारी तबाही मचाई थी। उस आपदा में 80,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
जानिए क्यों बार-बार आ रहे हैं भूकंप?
विशेषज्ञों के अनुसार म्यांमार और इसके आसपास का क्षेत्र सीस्मिक जोन में आता है। यहां दो टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती रहती हैं, जिससे बार-बार भूकंप की स्थिति बनती है। हाल ही में लगातार एक्टिविटी के कारण जमीन के अंदर बहुत ऊर्जा जमा हो चुकी है, जो छोटे-छोटे भूकंपों के रूप में बाहर निकल रही है।
क्या करें भूकंप के समय?
-
घर के अंदर हों तो किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपें
-
लिफ्ट का प्रयोग न करें
-
खुले में हों तो इमारतों से दूर रहें
-
किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें
-
सरकारी निर्देशों का पालन करें