रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में उतरा आतंकी सरगना मसूद अजहर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 01:04 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर खुलकर रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में आ गया है। मसूद ने कहा कि म्यांमार मुस्लिमों का बलिदान ही है कि पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज एक जुट हो गया है। मसूद अजहर का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि रोहिंग्या मुसलमानों के पाकिस्तान के आतंकियों के साथ कनेक्शन हो सकते हैं और ये देश के लिए खतरा हो सकते हैं।
PunjabKesari

मसूद अजहर ने रोहिंग्या के बारे में कहा कि इस मुद्दे पर दुनिया के सभी मुस्लिमों को एक साथ आना चाहिए, हमें जल्द ही कुछ करना चाहिए। अजहर ने कहा कि ओसामा बिन लादेन एक शेर था जो लोगों की मदद के लिए आगे आया, वहीं म्यांमार के बौद्ध नेता विराथू की आलोचना की है। उसने कहा कि बिन लादेन एक बहादुर और निडर इंसान था जिसने दुनिया के साम्राज्यवाद को चुनौती दी। वहीं विराथू सिर्फ निहत्थे लोगों पर जुर्म कर रहा है।
      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News