ट्रम्प के चुनाव प्रचार के प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने की सजा

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 10:31 AM (IST)

अलेक्जेंड्रियाः अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान के प्रमुख रहे पॉल मैनफोर्ट को गुरुवार को कर अपराधों और बैंक धोखाधड़ी मामले में 47 महीने की कैद। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुस के हस्तक्षेप मामले में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि 69 वर्षीय राजनीतिक सलाहकार को काफी ज्यादा सजा सुनाई जाएगी। 

कड़ी सजा के लिए मुलर के आह्वान पर फटकार लगाते हुए न्यायाधीश ने 19 से 24 साल की जेल की सजा के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों को अत्यधिक बताया। लेकिन मैनफोर्ट पर अगले सप्ताह एक मामले में सुनवाई की जाएगी जिसमें उन्हें अधिकतम 10 वर्ष की सजा हो सकती है। मामले में न्यायाधीश की अभियोजन पक्ष के प्रति सहानुभूति भी स्पष्ट है।     
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Puneet Dogra

Recommended News

Related News