मैनचेस्टर आतंकी हमले में आईफोन ने बचाई महिला की जान(Pics)

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 02:51 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में पिछले हफ्ते एक पॉप कंसर्ट के बाद हुए जबरदस्त धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 59 लोग घायल हो गए थे। इस आतंकी हमले में मौत को मात देने वाले लोग खुद को खुशकिस्मत मानते हैं। 


इस हमले में एक ब्रिटिश महिला के आईफोन ने उसकी जान बचा ली। दरअसल लिसा ब्रिजेट नामक महिला का दावा है कि उनके आईफोन ने पिछले हफ्ते ब्रिटेन के मैनेचेस्टर में हुए आत्मघाती हमले में उनकी जान बचाई। लिसा ने बताया कि विस्फोट के कारण स्टील का एक नट उनके सिर की तरफ आ रहा था, जिस दौरान वह फोन पर बात कर रही थीं और नट फोन से टकराकर रुक गया।


हालांकि इस आतंकी हमले में महिला के हाथ, चेहरे और पैरों में काफी चोट आई और उसने अपने बाएं हाथ की मध्य उंगली खो दी। वो किसी हादसे का शिकार होने से बच गई लेकिन उनका आईफोन शहीद हो गया। लिसा के पति Steve Bridgett ने फेसबुक पर हैंडसेट की तस्वीरें पोस्ट की हैं जो खून से भरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News