पाकिस्तानी संसद के बाहर पिस्तौल-चाकू लेकर ललकारता दिखा शख्स (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 01:13 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की पुलिस ने राजधानी की उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में स्थित देश के संसद भवन के बाहर पिस्तौल लहराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीवी पर प्रसारित फुटेज में पारंपरिक सलवार-कमीज और पगड़ी पहने एक व्यक्ति को कई सुरक्षा बलों से घिरा देखा जा सकता है। उक्त व्यक्ति मुख्य सड़क पर एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में चाकू जैसी वस्तु लिए हुए नजर आ रहा है।

गृह मंत्री शेख राशिद अहमद के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बिना किसी अप्रिय घटना के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और जांच के लिए पुलिस थाने ले गए। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से पिस्तौल जब्त कर ली गई है, उसमें कोई गोली नहीं थी। उन्होंने इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी।

 

मंत्री ने कहा, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम पता लगा लेंगे कि वह उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में कैसे घुसा।'' पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति की पहचान रावलपिंडी के चक्री गांव निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से अस्थिर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News