पत्नी को नहीं पसंद आई 27 लाख की लग्जरी कार, पति ने कूड़े में फेंकी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 05:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. रूस के माइटिश्ची में एक पति ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक 27 लाख रुपये की कार खरीदी, लेकिन यह उपहार उसके लिए उल्टा पड़ गया। पति ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी को एक पोर्श मैकन कार देने का फैसला किया, लेकिन मामला बिगड़ गया।

PunjabKesari

पति ने इस कार को अपनी पत्नी के लिए लिया था ताकि उनके खराब रिश्ते को सुधार सके। वह चाहता था कि अपनी पत्नी को इस कार के जरिए सरप्राइज दें और उन्हें खुश करें। हालांकि, यह कार नई नहीं थी और पहले ही एक्सीडेंट हो चुकी थी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई थी। पति ने इस कार को ठीक करवाने का इरादा किया था, ताकि 8 मार्च को महिला दिवस पर इसे पत्नी को भेंट दे सके। लेकिन उसने 14 फरवरी को ही यह कार पत्नी को देने की कोशिश की।

PunjabKesari

जब पत्नी ने देखा कि यह कार पुरानी और टूटी-फूटी है, तो उसने इसे अस्वीकार कर दिया और खुद को अपमानित महसूस किया। इसके बाद पति ने गुस्से में आकर कार को एक कूड़ेदान में फेंक दिया। कूड़ेदान में खड़ी इस कार को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। लोग इस कार को देखने और सेल्फी लेने के लिए कूड़ेदान के पास पहुंच रहे हैं।

अब 15 दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन यह कार वहीं पड़ी हुई है और इसकी भविष्यवाणी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह घटनाक्रम इस बात का प्रतीक बन गया कि कभी-कभी अच्छे इरादे भी गलत दिशा में जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News