मालिक ने कुत्तों के रखे गैरकानूनी नाम, भुगतना पड़ा अंजाम

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 01:21 PM (IST)

बीजिंगः पूर्वी चीन में एक व्यक्ति को अपने कुत्तों के स्पैशल नाम रखना पड़ गया। इस शख्स ने अपने कुत्तों का नाम सरकारी अधिकारियों के नाम पर चेंगगुआन और शीगुआन रख दिया था। इस जुर्म के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

बीजिंग न्यूज ने बताया कि अनहुइ प्रांत के के डॉग ब्रीडर बैन ने मोबाइल मैसेंजर वीचैट पर अपने दो कुत्तों के नाम पोस्ट किए थे, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसे बुलाया था। कुत्तों के नाम सरकार और सिविल सेवा श्रमिकों को संदर्भित करते थे। बताते चलें कि देश में पालतू जानवरों का ऐसा नाम रखना गैरकानूनी है। 'चेंगगुआन' शहरी क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय अपराध से निपटने के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी हैं और 'शिगुआन' अनौपचारिक सामुदायिक कार्यकर्ता हैं।

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुत्ते के मालिक ने कुत्तों के यह नाम 'मनोरंजन के लिए' रखे थे, लेकिन अधिकारियों ने इसे एक गंभीर अपराध के रूप में लिया। यिंगझोऊ पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बैन की तत्काल जांच शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News