Video: रनवे पर दौड़ता व्यक्ति विमान के इंजन में फंसा, SACBO ने रोक दी सभी उड़ानें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:58 PM (IST)

International Desk: इटली के बर्गामो शहर के ‘ओरियो अल सेरियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पर मंगलवार को एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना घटी। एक व्यक्ति रनवे पर दौड़ते हुए विमान के इंजन में फंस गया जिसके चलते एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना पड़ा। घटना की जांच अभी जारी है। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:20 बजे यह घटना हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति रनवे पर दौड़ता हुआ एक विमान की ओर भागा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह व्यक्ति विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन की चपेट में आ गया और इंजन में फंस गया।
A person died after being sucked into the engine of a taxiing Volotea Airbus A319 at Milan's Bergamo-Orio Al Serio.
— GamefastWizz (@GamefastWizz) July 8, 2025
Volotea is a Spanish low-cost airline-Barcelona. The deceased is believed to be a man in his 30s.https://t.co/5YeDY3UadD pic.twitter.com/14OX3MmCSD
यह हादसा बर्गामो-मिलान एयरपोर्ट (Orio al Serio Airport) पर हुआ, जिसे स्थानीय तौर पर SACBO (सेकबो) एयरपोर्ट अथॉरिटी संचालित करती है। एयरपोर्ट प्राधिकरण SACBO ने कहा कि “टैक्सीवे पर एक गंभीर समस्या के कारण” सुबह से सभी उड़ानें रोक दी गईं। कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या दूसरे हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट कर दी गईं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे इंतज़ार और असुविधा का सामना करना पड़ा।
स्थानीय अखबार कोरिएरे डेला सेरा की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट प्रशासन और इटली की नागरिक उड्डयन एजेंसियां इस घटना की गहन जांच कर रही हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रनवे पर आया व्यक्ति कौन था, वह कैसे एयरपोर्ट के सुरक्षित क्षेत्र में घुसा और क्या यह आत्महत्या थी या किसी अन्य मंशा से किया गया कृत्य। शव को विमान के इंजन से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।