अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 11:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेठी जिले के फुर्सतगंज थानाक्षेत्र के सरवनपुर गांव के पास अमेठी रेल खंड पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान इलियास (45) निवासी गांव खालिसपुर थाना फुर्सतगंज के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इलियास का शव आज दोपहर बाद वाराणसी-लखनऊ खंड के सरवनपुर गांव के रेल लाइन के पास मिला और उसकी मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से होने का संदेह है। थाना फुर्सतगंज के प्रभारी निरीक्षक नंद हौसिला यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News