ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ में कार फंसने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 01:53 PM (IST)

 कैनबरा:  ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय इलाके में आई बाढ़ के पानी में एक कार फंस गई जिससे उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आई बाढ़ में यह पहली मौत है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर सिडनी में सुबह कार बाढ़ के पानी में डूब गई । बाद में आपात सेवा कर्मियों ने कार को शव के साथ निकाला।

 

उन्होंने बताया कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि न्यू साउथ वेल्स राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में बाढ़ से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

उन्होंने कहा कि उनके अपने पिता, जो पुलिसकर्मी थे, अपने परिवार के साथ हर साल ईस्टर के मौके पर ग्लेनोरी जाते थे जहां पर यह हादसा हुआ है। कैबिनेट मंत्री पीटर डुट्टन ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होते ही लोगों की मदद के लिए 700 रक्षा कर्मियों की तैनाती की गई जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News