बस ड्रराइवर ट्रक में सिक्के लेकर खरीदने पहुंचा BMW कार (video Viral)

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 11:38 AM (IST)

बीजिंगः लग्जरी कारों को खरीदने  का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं लेकिन कुछ लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए किसी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ चीन के रहने वाले एक शख्स के साथ। जैसे ही इस शख्स ने BMW के नए मॉडल को देखा उसे खरीदने का मन बना लिया।लेकिन दिलचस्प बात यह है कि, यह शख्स जब कार खरीदने के लिए एक ट्रक लेकर शोरूम पहुंचा तो  वहां का स्टाफ हैरान रह गया।

PunjabKesariदरअसल यह शख्सअपने सपनों की कार को खरीदने के लिए सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा था  गया। पहले इस शख्स ने इन सिक्कों को  4 दिन में अपने दोस्तो की मदद से गिना जिनकी संख्या 1 लाख 50 हजार निकली।PunjabKesariपहले तो शोरूम के मैनेजर को  चीन के टोंगरेन नाम के शहर में रहने वाले इस शख्स  की बात पर यकीन नहीं आया कि वह सिक्के लेकरलग्जरी कार खरीदने आया है। लेकिन सिक्कों का भरा ट्रक देखकर मैनेजर ने  सिक्के गिनने के लिए बैंक में फोन कर 11 कर्मचारियों को बुला लिया ।10 घंटे की मशक्कत के बाद 900 किलो के यह सिक्के गिने गए।PunjabKesari
सिक्कों की गिनती पुरी होते ही शोरूम तालियों से गूंज उठा और मैनेजर ने गाड़ी की चाबी इस शख्स को सौंप दी। इस शख्स के जज्बे की कहानी को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

PunjabKesariकार खरीदने वाला यह शख्स एक बस का ड्राइवर था। उसने बताया कि हमेशा से ही उसका सपना लग्जरी कार खरीदने का था जिसके लिए वह काफी समय से सिक्के जमा कर रहा था। सिक्के जमा करते-करते उसे खुद ही पता नहीं चला कब उसके पास 50 लाख से अधिक रुपए जमा हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News