मालदीव के सांसद ने भारत पर लगाया धौंस जमाने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 04:49 PM (IST)

मालेः मालदीव के एक सांसद ने भारत पर धौंस जमाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप ऐसे वक्त लगाया है जब भारत में उन्हें कथित तौर पर प्रवेश करने से रोक दिया गया। सत्तारूढ़ प्रोगेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के सांसद अहमद निहान ने कहा है कि चिकित्सा कारणों से वह सोमवार को चेन्नई जाने वाले थे लेकिन उनके राजनयिक पासपोर्ट के बारे में पूछताछ के बाद उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया गया।           

‘मालदीव्स टाइम्स ’ ने निहान के हवाले से कहा है यह रौब दिखाने जैसा है। हालिया वर्षों में , खासकर मालदीव में चीन का प्रभाव बढऩे , 45 दिनों के विवादास्पद आपातकाल और देश में लोकतांत्रिक रूप से चुने पहले नेता मोहम्मद नशीद के जेल जाने के बाद भारत और मालदीव के संबंधों में तनाव बढ़ा है।             
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News