मालदीव में इतिहास की सबसे भयंकर बारिश, राष्ट्रपति मुइज्जू ने दफ्तर बंद करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 12:05 PM (IST)

International Desk: मालदीव में इतिहास की सबसे भारी दैनिक बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को सरकारी कार्यालयों और संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। सरकारी मीडिया 'पीएसएम न्यूज'  के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

मालदीव मौसम विज्ञान सेवा के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में  296 मिलीमीटर बारिश  दर्ज की गई, जो देश के इतिहास में सबसे ज्यादा है। शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी माले, हुलहुमाले, हुलहुले  और वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  सहित कई बाहरी द्वीप बुरी तरह प्रभावित हुए। बाढ़ के पानी से घरों और संपत्तियों को हुए नुकसान को देखते हुए  मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF)  और अन्य एजेंसियों को राहत कार्यों में लगाया गया है।  


ये भी पढ़ेंः- " कुछ बड़ा होने वाला, सच बता दूंगा": ट्रंप की रहस्यमयी पोस्ट ने बढ़ाई दुनिया की धड़कन

 
पीएसएम न्यूज के अनुसार, बाढ़ का पानी निकालने के लिए MNDF ने 6 प्रमुख स्थानों पर कुल 17 पंप लगाए  जिनसे अब तक लगभग 17,000 टन पानी  निकाला जा चुका है। इसके अलावा 976 सैंडबैग  की आपूर्ति की गई और  131 संपत्तियों को राहत सहायता प्रदान की गई ।  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जनता से सतर्क रहने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News