हवाईअड्डा सुरक्षित, किम जोंग नाम के पोस्टमॉर्टम में तंत्रिकाओं के प्रभावित होने का खुलासा: मलेशिया

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 11:17 AM (IST)

कुआलालम्पुर: उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके ‘‘गंभीर रूप से लकवाग्रस्त’’ होने का पता चला है और जिस हवाईअड्डा पर किम जोंग नाम को जहर दिया गया था,पुलिस ने उसका पूर्ण निरीक्षण एवं सफाई करने के बाद हवाईअड्डा को किसी तरह के जहरीले पदार्थ से पूर्णत: मुक्त बताया है।मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी।किम जोंग नाम की हत्या के मामले में जांच से मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच गंभीर कूटनीतिक जंग शुरू हो गई है। 


कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर 13 फरवरी को किम जोंग नाम की हत्या होने के मामले में मलेशिया उत्तर कोरिया को मुख्य संदिग्ध के तौर पर देख रहा है।मलेशिया पुलिस ने शुक्रवार को यह खुलासा किया था कि किम को मारने के लिए प्रतिबंधित रासायनिक हथियार ‘वीएक्स’ नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था।खुलासे से मामले में कई अहम सवाल उठे और इसके व्यापक भूराजनैतिक निहितार्थ हैं।

मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम सदाशिवम ने बताया कि सरकारी रसायन विभाग ने अपने नतीजों में वीएक्स जहर मिलने की बात कही है और ये नतीजे अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताई उस बात की पुष्टि करते हैं कि उनकी मौत ‘‘किसी एेसे रासायनिक पदार्थ के चलते हुई जिसके कारण उनके तंत्रिका तंत्र ने काम करना बंद कर दिया और वह गंभीर रूप से लकवाग्रस्त हो गए।’’परिणामस्वरूप बेहद कम समय में ही उनकी मौत हुई।उन्होंने बताया कि वीएक्स पदार्थ का आवश्यकता से अधिक मात्रा में इस्तेमाल व्यक्ति की जल्द मौत का कारण बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News