विमान क्रैश में मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा सहित 9 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 04:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा की विमान क्रैश  में मृत्यु हो गई।   51 वर्षीय चिलिमा और नौ अन्य को ले जा रहा सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया  था। मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और नौ अन्य को ले जा रहा विमान जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कोई भी जीवित नहीं बचा।

PunjabKesari

उन्होंने टेलीविज़न पर दिए गए संबोधन में कहा, "विमान मिल गया है और मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख और खेद है कि यह एक भयानक त्रासदी बन गई है।" 51 वर्षीय चिलिमा और नौ अन्य को ले जा रहा सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया, जब यह खराब मौसम के कारण उत्तरी शहर म्ज़ुज़ू में उतरने में विफल रहा और उसे राजधानी लिलोंग्वे लौटने के लिए कहा गया। मंगलवार को म्ज़ुज़ू के दक्षिण में एक जंगल पर अभियान केंद्रित था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News