सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता कनाडा संसद को करेगी संबोधित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 06:14 PM (IST)

ओटावाः सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई 12 अप्रैल को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगी। उन्हें कनाडा की मानद नागरिकता भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडियू ने बयान में कहा, ' यूसुफजई कनाडा आ रही हैं। उनकी साहस और लड़कियों की शिक्षा की मुहिम ने दुनिया के लाखों लोगों को प्रेरित किया है। कनाडा को उन्हें मानद नागरिकता देने पर गर्व है। मुझे उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार है जब वह संसद को संबोधित करने वाली सबसे युवा हस्ती बनेंगी।'
कनाडाई प्रधानमंत्री से मलाला की मुलाकात भी होगी। इस दौरान शिक्षा के माध्यम से लड़कियों के सशक्तिकरण के मसले पर चर्चा भी होगी। बालिका शिक्षा की पैरोकार मलाला को 2012 में पाकिस्तान में आतंकियों ने गोली मार दी थी। उन्हें 2014 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। मलाला कनाडा की मानद नागरिकता पाने वाली छठी हस्ती बनेंगी। कनाडा की मानद नागरिकता पाने वालों में राउल वालेनबर्ग, नेल्सन मंडेला, दलाई लामा, आंग सान सू की और आगा खान शामिल हैं।