इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप: USGS

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 11:32 AM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आज 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप विशेषज्ञों ने उक्त जानकारी दी।  
PunjabKesariअमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर आए इस भूकंप का केन्द्र बेंगकुलु से 73 किलोमीटर दूर पश्चिम में जमीन से 35 किलोमीटर की गहराई पर था। इंडोनेशिया के मौसम और भू-भौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी मोचाम्मद रियादी ने मीडिया को बताया, ‘‘भूकंप काफी तेज और उथला था, जिसे पश्चिमी सुमात्रा के पडांग तक महसूस किया गया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है।’’उन्होंने कहा, अधिकारी पता लगा रहे हैं कि इससे कोई क्षति हुई है अथवा कोई हताहत हुआ है कि नहीं।  

बेंगकुलु निवासी नेंग हसनाह ने बताया कि भूकंप का झटका कुछ सेकेंड के लिए बहुत तेज महसूस हुआ, और वह अपने परिजनों के साथ मकान से बाहर भागने पर मजबूर हो गईं।  उसने कहा,‘‘मेरी गोद में सात महीन की पोती थी, जिसे लेकर मैं बाहर भागी, सभी पड़ोसी भी मकान से बाहर भागे।’’ इंडोनेशिया प्रशांत ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है जहां अकसर भूकंप और ज्वालामुखी फटने की घटनाएं होती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News