VIDEO: बांग्लादेश में खौफजदा लोग जाग कर गुजार रहे रातें, अंतरिम सरकार का कार्यभार संभालने पेरिस से लौटे मो. यूनुस
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 03:19 PM (IST)
Dhaka: बांग्लादेश में व्याप्त अराजक माहौल के बीच अपराधियों द्वारा लूटपाट किए जाने और डकैती डाले जाने के डर से लोग पूरी रात जागकर बिता रहे हैं और अपनी सपंत्तियों की सुरक्षा के लिए खुद ही सड़कों पर पहरा दे रहे हैं। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार बृहस्पतिवार को शपथ ले सकती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद देश की कमान सेना ने संभाल ली थी। हालांकि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग कर दी और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ लेने के लिए बृहस्पतिवार को पेरिस से स्वदेश लौट आए।
Dear Casteist Hindus
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) August 7, 2024
Today in Bangladesh, when radical Islamists are r@ping the Hindu women, killing the Hindus and burning Hindu's houses and temples, trust me - they are not asking the casts. You are a Hindu, this is enough for them. pic.twitter.com/8iFkz2pfiO
यूनुस ऐसे समय में अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ लेंगे जब बांग्लादेश में छात्रों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण तीन दिन पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गई थीं। यूनुस (84) को 2004 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग की थी और मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था। यूनुस ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस में मौजूद थे। वे दुबई के रास्ते बांग्लादेश लौटे। वह सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन जाएंगे। बांग्लादेश में निर्वाचित सरकार बनने तक यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश की कमान संभालेगी। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन अंतरिम सरकार को शपथ दिलाएंगे। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-ज़मा ने कल कहा था कि अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संभवतः शाम को आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 400 गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
बांग्लादेश में अराजकता और डर का माहौल अब भी कायम है। पिछले दो दिनों से अपराधियों के गिरोह निवासियों के घरों में लूटपाट और डकैती डाल रहे हैं। डकैती और लूटपाट के डर के कारण कई निवासियों ने बुधवार पूरी रात जगकर बिताई। ढाका के एक छोर से दूसरे छोर तक, खासकर उत्तरा से मोहम्मदपुर तक लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उत्तरा और मोहम्मदपुर समेत कई इलाकों में निवासी अपनी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए समूहों में पहरा दे रहे हैं। ढाका विश्वविद्यालय में अंशकालिक शिक्षक और मोहम्मदपुर के बोसिला की रहने वाली नाजवी इस्लाम ने बताया कि लुटेरों ने मंगलवार रात इलाके में आतंक मचाया। मस्जिदों से लगातार लोगों को सर्तक रहने का एलान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने समूहों में बुधवार रात सड़कों पर पहरा दिया और उनके हाथों में लाठी-डंडे और बल्लियां थीं। स्थानीय मदरसे के सैकड़ों छात्रों ने भी इलाके की रखवाली की।
छात्र छोटे-छोटे समूहों में बंट गए और उन्होंने सरकारी इमारतों और सार्वजनिक संपत्तियों की रखवाली की। मोहम्मदपुर के चनमिया के निवासी जकीरुल इस्लाम ने बताया कि बुधवार रात को इमारत परिसर के द्वार पर पहरी तैनात कर दिए गए थे, लेकिन फिर भी निवासी डर के कारण सो नहीं सके। ‘मीरपुर-14' के निवासी अबीर हुसैन ने बताया कि जब यह खबर फैली कि उनके आवास में लुटेरे घुस आए हैं तो हर कोई घबरा गया,वहां कई सरकारी अधिकारी रहते हैं। बांग्लादेश के अंग्रेजी अखबार 'डेली स्टार' में प्रकाशित खबर में नबोदय आवासीय क्षेत्र के एक निवासी के हवाले से बताया गया कि ‘‘कल रात कुछ लोग हथियार लेकर पड़ोसी के घर घुस गए। उन्होंने जबरन मेन गेट खोला और नकदी और जेवरात लूट लिए।''
ऐसी सुरक्षा हो रही है "भाई चारे" की बांग्लादेश में 😭
— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) August 7, 2024
क्यों आलू-भालू-कालू ???
pic.twitter.com/Q3U13jUcel
सोशल मीडिया मंच फेसबुक के कई उपयोगकर्ताओं ने मीरपुर कैंटोनमेंट से सटे ईसीबी छतर इलाके में एक इमारत पर हमला करने वाले लुटेरों के वीडियो साझा किए और इस घटना का सीधा प्रसारण भी किया। डेली स्टार ने बैंक कर्मचारियों के हवाले से बताया कि सुरक्षा न होने के कारण बैंकों में धन की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे अधिकांश एटीएम में नकदी नहीं है और यहां तक कि कई बैंक शाखाओं में भी नकदी खत्म हो गई है। इस बीच, देश के राजनीतिक दलों ने अंतरिम मंत्रिमंडल के स्वरूप पर चर्चा की। बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अंतरिम सरकार में 15 नेताओं के नामों की कथित तौर पर सूची तैयार की है। मोहम्मद यूनुस बृहस्पतिवार को पेरिस से देश लौट आएं हैं, उनसे चर्चा करने के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कई सूत्रों के अनुसार, छात्र आंदोलन के नेताओं ने कल बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर से मुलाकात की और इन नामों पर चर्चा की।