दमिश्क में विद्रोहियों का सीरियाई केंद्रीय बैंक पर धावा, लूट लिया राष्ट्रपति बशर का सारा खजाना (Video)
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:26 AM (IST)
International Desk: सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों और स्थानीय नागरिकों ने सीरियाई केंद्रीय बैंक पर धावा बोल दिया और कथित तौर पर वहां से लाखों डॉलर लूट लिए। यह घटना उस समय हुई जब विद्रोहियों ने शहर पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन गिरा दिया। दमिश्क में स्थित सीरियाई केंद्रीय बैंक पर विद्रोहियों ने हमला किया और बैंक के उन तिजोरियों को निशाना बनाया, जिनका संबंध कथित तौर पर असद परिवार और उसके सहयोगियों से था। बैंक के खजाने से बड़ी मात्रा में नकदी और बहुमूल्य दस्तावेज ले जाए गए।
🚨🇸🇾 LOOTING ERUPTS AT SYRIA'S CENTRAL BANK IN DAMASCUS
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 8, 2024
Rebels and civilians stormed the Central Bank of Syria in Damascus, seizing millions from vaults linked to the Assad family.pic.twitter.com/3oBXOzGYcM https://t.co/54e9wQQyG4
विद्रोहियों ने केंद्रीय बैंक को आर्थिक नियंत्रण और जनता के विश्वास के प्रतीक के रूप में देखा और इस पर कब्जा जमाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। घटना में शामिल विद्रोही समूहों का कहना है कि यह पैसा जनता का है और इसे असद शासन द्वारा अवैध रूप से जमा किया गया था। कुछ स्थानीय नागरिक भी इस घटना में शामिल हुए, जो लूटपाट के दौरान बैंक परिसर में घुस गए। सीरियाई सेना और सरकारी अधिकारियों की ओर से इस घटना पर कोई तुरंत प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि असद सरकार के गिरने के बाद दमिश्क में सरकारी तंत्र पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।