कोरोना वायरस का डर- अपनी शादी में नहीं पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल पर मेहमानों ने दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 10:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन में घातक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के कारण हाल ही में वहां एक शादी समारोह ऐसा हुआ जिसमें न दूल्हा था और न ही दुल्हन। मेहमानों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शादी में आने पर चिंता जताई। मिली जानकारी के अनुसार, अपनी शादी से कुछ दिन पहले सिंगापुर के रहने वाले जोसेफ यू और उनकी पत्नी कांग टिंग चीन से लौटे थे। शादी के दौरान मेहमानों की चिंता दूर करने के लिए उन्होंने एक नया तरीका निकाला। दूल्हा और दुल्हन ने फैसला किया कि वे शादी समारोह से दूर रहेंगे। उन्होंने मेहमानों से भरे शादी के हॉल में शादी को लाइव स्ट्रीम किया।

PunjabKesari

दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉल के जरिए वैडिंग हॉल में मौजूद मेहमानों के सामने अपनी शादी की स्पीच दी। वहीं वीडियो कॉल पर ही सभी मेहमानों ने उन्हें मुबारकबाद दी। शादी में करीब 190 मेहमान मौजूद थे। वायरस के कारण लगे प्रतिबंधों के चलते दुल्हन के माता-पिता भी शादी में शामिल नहीं हो सके। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि होटल के स्टाफ ने जोसेफ और कांग के कमरे में ही शैंपेन मुहैया करवाई थी जिसे उन्होंने खोला और फिर शादी की स्पीच भी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News