जन्म के 20  हफ्ते बाद ही गर्भवती दिखने लगी बच्ची,  हैरानीजनक है सच्चाई (pics)

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 11:28 AM (IST)

न्यूजर्सीः अमरीका के न्यूजर्सी में एक मासूम बच्ची की हैरानीजनक कहानी सामने आई है। पॉल रिब्किन और केरेन रोड्स की बेटी मैडी जन्म से ही काफी कमजोर थी। पैदा होने के 20 हफ्ते बाद ही मैडी का पेट काफी फूल गया था। इस वजह से छोटी-सी बच्ची प्रेग्नेंट दिखाई देती थी।  
PunjabKesari
मैडी के जन्म से पहले ये कपल अपने बेटे को खो चुका था। इनका बेटा नैथेनियल पैदा होने के अगले दिन ही मर गया था। दरअसल, उसे Polycystic Kidney Disease था, जिसमें किडनी में पत्थर जैसे सिस्ट हो जाते हैं। इस वजह से किडनी काम करना बंद कर देती है। मैडी को भी यही बीमारी थी।  दरअसल, जांच से पता चला कि मैडी की बीमारी अनुवांशिक है जो उसको  उसके पापा-मम्मी से मिली थी। डेढ़ साल की उम्र तक मैडी की किडनी धीरे-धीरे काम करना बंद कर रही थीं।
PunjabKesari
ये सब देखते हुए उसके पैरेंट्स काफी घबरा गए। उन्हें लगा कि बेटे की तरह वो बेटी को भी न खो दें।  मैडी के पिता ने अपनी एक किडनी उसे डोनेट करने का फैसला किया। जनवरी 2016 में मैडी का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया सफल रहा।  डॉक्टर्स के मुताबिक, अगले 25 साल में मैडी को दूसरे ट्रांसप्लांट की जरूरत होगी। मैडी का पेट अब भी थोड़ा फूला दिखता है लेकिन पहले से बेहतर हाल में है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News