कनाडा ने खरीदी हिटलर की दुर्लभ किताब

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 04:10 PM (IST)

ओटावाः कनाडा के पुस्तकालय और अभिलेखागार ने अडॉल्फ हिटलर की 1944 की एक दुर्लभ किताब खरीदी है । जर्मन भाषा में लिखी यह किताब स्टैटिस्टिक्स, मीडिया ऐंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ जूइरी इन द यूनाइटेड स्टेट्स ऐंड कनाडा 137 पृष्ठों की एक रिपोर्ट है जो 1944 में हीन्ज क्लोस ने पेश की थी। क्लोस प्रख्यात जर्मन भाषाविद थे जिनके अमेरिकी नाजी समर्थकों से संपर्क थे।
PunjabKesari
बुकप्लेट में एक बाज और स्वास्तिक का चिह्न और अडॉल्फ हिटलर का नाम लिखा हुआ है। इससे पता चलता है कि यह किताब उनके निजी पुस्तकालय का हिस्सा रही होगी। कनाडा के पुस्तकालय और अभिलेखागार ने बताया कि ऐसी संभावना है कि यह किताब युद्ध की याद के तौर पर अमेरिका लाई गई होगी।

PunjabKesari

1945 में अमेरिकी सैनिक जर्मन एल्प्स में नाजी नेता के दूसरे घर से हजारों किताबें ले गए थे। संस्थान ने बताया कि उसने प्रतिष्ठित व्यक्ति जुडैका से यह किताब खरीदी है जिन्होंने यहूदी नरसंहार के पीड़ितों के संग्रह के तौर पर इसे हासिल किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News