रेस्टोरेंट में चिकन खाने गई महिला के गले में फंसा लेग पीस: सर्जरी की बजाय डाॅक्टर ने कहा- कोल्डड्रिंक पियो गल जाएगी हड्डी
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:21 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चिकन खाते वक्त एक महिला ने हैरान कर देने वाला दावा किया। दरअसल, न्यूजीलैंड की एक महिला ने बताया कि चिकन खाते वक्त उसके गले में चिकन का एक लेग पीस फंस गया जिसके बाद उसे गले में दर्द महसूस होने लगा और जब वो डॉक्टर के पास गई तो वहां सर्जरी के बजाय अजीब सा उपाय बताया गया जिसे लेकर वह और चिंतित हो गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेथ ब्रैश नाम की महिला पिछले हफ्ते वेलिंग्टन स्थित एक रेस्टोरेंट गई थीं जहां उसने चिकन की बेन वाली एक डिश ऑर्डर की। लेकिन खाते वक्त चिकन की एक बोने उसके गले में फंस गई और वह घबरा कर नजदीकी क्लिनिक पहुंचीं और डॉक्टर को दिखाया।
जांच में कन्फर्म हो गया कि बेथ के गले में चिकन बोन फंसी हुई है। बेथ को लगा कि उसकी सर्जरी करानी पड़ेगी लेकिन डाॅक्टर ने जब एक उपाय.बताया तो वह हैरान रह गई। बकौल बेथ- डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं कुछ दिन कोल्डड्रिंक पीती रहूं। इससे मेरे गले में फंसी चिकन बोन अपने आप गल जाएगी।नतीजा दो दिन में ही उनक गला पहले की तरह ठीक हो गया और इस घटना को लेकर डच मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. ब्रायन बेट्टी ने बताया कि ये कोई समाधान नहीं है लेकिन एसिडिक ड्रिंक से हड्डी भी गल सकती है।