‘अमेरिका से सीखो’, दावोस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप LIVE
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 07:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए एक बार फिर अपनी ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी का जोरदार बचाव किया। हालांकि, इस दौरान उनका लहजा सिर्फ घरेलू नीतियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने यूरोप को लेकर भी तीखी टिप्पणी की।
अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उन्हें यूरोप से प्यार है, लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि यूरोप के कई इलाके अब ऐसे हो गए हैं, जिन्हें पहले जैसा पहचानना भी मुश्किल है। ट्रंप ने कहा कि दुनिया अगर अमेरिका का अनुसरण करे, तो वह बर्बादी के रास्ते से बच सकती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने कई देशों को गलत नीतियों के कारण बर्बाद होते देखा है।
यूरोप में बढ़ते माइग्रेशन को लेकर ट्रंप ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है और यूरोपीय देश अभी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इसके दूरगामी दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि यूरोपीय यूनियन को उनकी सरकार की नीतियों से सीख लेनी चाहिए।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से अमेरिका में महंगाई लगातार कम हो रही है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज अब तक के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। ट्रंप के मुताबिक, उनके कार्यकाल में देश में कुल 18 ट्रिलियन डॉलर का निवेश हुआ है।
