अमेरिकन एयरलाइंस में लैपटॉप बनने वाला था बम, धुआं उठने पर आनन-फानन में खाली कराना पड़ा विमान

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान में एक यात्री के बैग में रखे लैपटॉप से धुआं निकलने के कारण विमान को खाली कराना पड़ा। एयरलाइन ने बताया कि विमान से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों को आपातकालीन ‘स्लाइड' और ‘जेट ब्रिज' के जरिए बाहर निकाला गया।

सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग के अनुसार, दो और यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। एयरलाइन ने बताया कि यात्री जब विमान में सवार हो रहे थे, तभी चालक दल को लैपटॉप से ​​धुआं निकलने की सूचना मिली। संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता स्टीव कुलम ने कहा कि एजेंसी मामले की जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News