टमाटरों की फाइट में उलझे 20हजार से ज्यादा लोग, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 02:57 PM (IST)

मैड्रिड: स्पेन के वेलेंसिया में बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी फूड फाइट "टोमेटीना फेस्टिवल" का आयोजन किया गया जिसमें करीब 22 हजार लोगों ने शामिल होकर खूब एन्जॉय किया।
PunjabKesariफेस्टिवल के लिए 27लाख 46 हजार 764 रुपए के टमाटर छह लॉरियों में शहर लाए गए और फिर छोटे ट्रकों में भरकर मुख्य आयोजन स्थल प्लाजा लयाना ले जाए गए। ब्रिटेन,जापान और अमरीका से सबसे अधिक पर्यटक यहां पहुंचे थे।प्रतिभागियों ने एक घंटे में 165 टन टमाटर एक दूसरे पर फेंके। वेलेंसिया के छोटे से शहर बुनोल में यह फेस्टिवल 1945 से आयोजित किया जा रहा है।
PunjabKesari11 बजे शुरुआत
फेस्टिवल स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और पानी की बौछार के साथ इसके खत्म होने का संकेत दिया गया। शहर के मेयर ने बताया कि आयोजन खत्म होने के 2 घंटों में 80 लोगों की सेना ने सड़कों को पूरी तरह साफ कर दिया।
PunjabKesariआतंकी हमले के चलते बढ़ाई गई सुरक्षा
बार्सिलोना में आतंकी हमले के चलते इस बार फेस्टिवल के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई थी। 700 पुलिसकर्मी, फायर फाइटर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ और वॉलंटियर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News