दुनिया की सबसे खतरनाक जगह पर मिलेंगे उत्तर-दक्षिण कोरिया के किंग, तिथि तय

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 12:53 PM (IST)

सियोलः लंबे वक्त तक चले तनाव के बाद उत्तर कोरिया के  सनकी किंग किम जोंग-उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की 27 अप्रैल को मुलाकात होने वाली है।  दोनों देशों के प्रमुख के मिलने  के लिए जो जगह चुनी गई है उसका नाम है पनमुनजोम।

पनमुनजोम को दुनिया की सबसे ‘खतरनाक जगह’ भी कहा जाता है। हालांकि, घोषित तौर से यहां युद्ध विराम लागू है। बावजूद इसके यहां आने वाले लोगों को प्रवेश से पहले ऐसे डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर कराए जाते हैं जिसमें लिखा होता है कि यहां पर आपकी मौत भी हो सकती है या आप घायल हो सकते हैं। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच विंटर ओलंपिक गेम्स 2018 को लेकर भी दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की पनमुनजोम में ही बातचीत हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News