किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को पूरी तरह से समाप्त करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 09:40 PM (IST)

सियोलः उत्तर कोरिया के नेता की बहन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की आलोचना की है और साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘पूरी तरह से खत्म'' करने की चेतावनी भी दी है। मून ने कहा था कि दक्षिण कोरिया की बढ़ती मिसाइल क्षमताएं उत्तर कोरिया को उकसावे की कार्रवाई करने से निश्चित रूप से रोकेगी। मून ने यह टिप्पणी दक्षिण कोरिया द्वारा पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के पहले सफल परीक्षण के बाद की। 
PunjabKesari
दक्षिण कोरियाई और जापानी सेनाओं द्वारा कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें समुद्र में दागी हैं। सरकारी मीडिया द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने मून के बयान की आलोचना की और साथ ही चेतावनी दी कि यदि मून इस तरह की बयानबाजी जारी रखते हैं तो उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों को पूरी तरह से खत्म कर लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News