किम फिर बने राज्य मामले आयोग के अध्यक्ष

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 12:10 PM (IST)

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन को देश के संसद ने नवीनतम सत्र में राज्य मामलों के आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना है।

दक्षिण कोरियाई संवाद समिति योनहाप ने बताया कि संसद ने किम जेई रयोंग को पाक पोंग जू के स्थान पर देश का नया कैबिनेट प्रमुख नियुक्त किया है।
इसके अलावा, विधायिका ने किम योंग नाम की जगह चोई रयोंग हाए को उत्तर कोरिया की सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के प्रेसिडियम का अध्यक्ष नामित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News