ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने खाई कसम,  इजराइल से हमास नेता की हत्या का लेंगे बदला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:57 PM (IST)

बेरूत:  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को इजराइल से हमास नेता इस्माइल हनियेह की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया। खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनियेह के मारे जाने के बाद इजराइल ने ‘‘अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है।'' उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है। हनियेह हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे।''  

 

ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड' ने बुधवार को बताया  कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी गई है। फिलहाल किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका शक इजराइल पर है, जिसने सात अक्टूबर को देश में हुए अप्रत्याशित हमले को लेकर हनियेह और हमास के अन्य नेताओं को मारने का संकल्प लिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News