नेतन्याहू का गाजा संघर्ष विराम पर फिर बदला मूड ! कहा- समझौता तब प्रभावी होगा जब हमास...
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 01:19 PM (IST)
International Desk: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को रोकने के लिए जो संघर्ष विराम समझौता किया गया था, उसमें नई बाधा उत्पन्न हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक हमास उन बंधकों की सूची नहीं देगा, जिन्हें रिहा किया जाना है, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं माना जाएगा। यह बयान संघर्ष विराम लागू होने के ठीक एक घंटे पहले आया और क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ गया। नेतन्याहू ने रविवार को एक सख्त बयान में कहा: "हम संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमास को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जब तक हमें बंधकों की सूची नहीं दी जाती और उनकी रिहाई का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हम इस समझौते को लागू नहीं मानेंगे।"
नेतन्याहू ने यह भी चेतावनी दी कि यदि हमास ने समय पर बंधकों की सूची नहीं दी, तो इजराइल सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करने में देर नहीं करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइल अपने नागरिकों और सैनिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। हमास, जो गाजा का प्रशासन चलाता है, ने बंधकों की सूची न देने के पीछे "तकनीकी कारणों" का हवाला दिया है। हमास के प्रवक्ता ने कहा कि "हम संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे लागू करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण बंधकों की सूची तैयार करने में देरी हो रही है।" हालांकि, इजराइल इस बयान को एक बहाने के रूप में देख रहा है और इसे "हमास की रणनीतिक चाल" करार दिया है। इजराइली अधिकारियों का मानना है कि हमास जानबूझकर समय बढ़ा रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय दबाव कम किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः-अमेरिका में ‘टिकटॉक' का बोरिया-बिस्तर गोल, Play Store से मिली विदाई
हमास ने इजराइल के साथ संघर्ष के दौरान कई बंधकों को पकड़ रखा है, जिनमें इजराइली सैनिक और नागरिक शामिल हैं। इन बंधकों की सुरक्षित रिहाई संघर्ष विराम समझौते की प्रमुख शर्त है। गाजा में संघर्ष विराम लागू करना बेहद जटिल और संवेदनशील प्रक्रिया है। दोनों पक्षों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाना होगा। बंधकों का मुद्दा सुलझाना और संघर्ष विराम लागू करना न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए, बल्कि मानवता की भलाई के लिए भी आवश्यक है। इजराइल और हमास के बीच यह तनाव केवल समय ही बताएगा कि संघर्ष विराम प्रभावी होगा या फिर से हिंसा भड़क उठेगी।
ये भी पढ़ेंः-ईरान में व्यक्ति ने 2 प्रमुख कट्टरपंथी जजों की गोली मारकर की हत्या, हमलावर ने खुद भी जान दी
ये भी पढ़ेंः-चांद पर मंडरा रहा खतरा ! 25 'इनडेन्जर हेरिटेज साइट्स' की लिस्ट में किया गया शामिल