UK के  बर्मिंघम में निकाला गया खालसा वाहन मार्च, गूंजे खालिस्तान जिंदाबाद  के नारे

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 03:20 PM (IST)

बर्मिंघम (सर्बजीत बनूड़):  इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खालसा वाहन मार्च  निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिख संगत और नौजवान शामिल हुए।  इस मौके पर युवकों ने अपनी गाड़ियों और कारों पर खालिस्तान के नीले और भगवा झंडे लगा रखे थे। खालसा वाहन मार्च  के दौरान युवाओं द्वारा दीप सिद्धू और अमृतपाल सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए  । पंज प्यारों के नेतृत्व में खालसा मार्च गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद सोहो रोड से होते हुए अपने अंतिम चरण में गुरु नानक गुरुद्वारा सामदिक पहुंचा, जहां आयोजन समिति द्वारा पंच प्यारों और आयोजकों का सम्मान किया गया।

 

सामादिक गुरुघर में पंथक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न पंथक वक्ताओं ने संगत के साथ अपने विचार रखे। वक्ताओं ने पंजाब की जेलों में बंद अमृतपाल सिंह और उनके साथी युवकों के खिलाफ झूठे मुकदमे की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर पंजाब सरकार ने खालसा मिशन को दबाने की कोशिश की।   इस मौके पर कुलवंत सिंह मुथड़ा ने मंच की सेवा निभाई और साथ देने आए संप्रदाय संगठनों के सिख सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर अवतार सिंह खंडा, बलविंदर सिंह ढिल्लों, रसल सिंह, सर्वजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News