शेख हसीना का आरोप-जेल में बीमारी का ‘ढोंग’ कर रहीं खालिदा जिया

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 06:30 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भ्रष्टाचार के लंबित मामलों के सिलसिले में अदालत में पेश होने से बचने के लिए खालिदा जेल में बीमारी का ‘ ढोंग ’ कर रही है। देश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा ढाका की 200 साल पुरानी जेल में चार महीने से बंद हैं। विपक्षी पार्टी बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा को ‘ जिया चैरिटेबल ट्रस्ट ’ में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के लिए कई तारीखें निश्चित किए जाने के बाद भी अदालत नहीं ले जाया गया।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल सत्तारूढ़ ‘ अवामी लीग ’ की बैठक में कहा कि जिया बीमार है लेकिन इतनी भी बीमार नहीं हैं कि अदालत में पेश न हो पाएं। ‘ बीडीन्यूज 24’ ने हसीना को उद्धृत करते हुए कहा , ‘‘ जिया अदालत में पेशी से बचने के लिए बीमारी का नाटक कर रही हैं क्योंकि वह जानती हैं कि अगर वह सुनवाई में पहुंची तो पकड़ी जाएंगी। यह वास्तविकता है। ’’ पिछले महीने , ‘ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ’ (बीएनपी) के एक नेता ने कहा था कि जिया बेहद बीमार हैं और खुद से चल भी नहीं सकतीं। साथ ही उन्होंने सरकार से उन्हें उनकी इच्छानुसार इलाज कराने की अनुमति देने और इसके लिए उचित कदम उठाने की अपील भी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News