केन जस्टर होंगे भारत में अमरीका के नए राजदूत

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 04:11 AM (IST)

वॉशिंगटन: भारत-अमरीकी के बीच परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केन जस्टर भारत में अमरीका के नए राजदूत होंगे। उनके नामांकन को एक महत्वपूर्ण सीनेट समिति ने मंजूरी दे दी है। 

‘सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी’ ने ध्वनिमत के जरिए केन जस्टर के नामांकन को मंजूरी दी जो कांग्रेस में उनके द्विदलीय समर्थन को दर्शाता है। जस्टन का नामांकन अब पूर्ण सीनेट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां से समर्थन मिलने के बाद वह भारत के लिए अमरीकी राजदूत के तौर पर शपथ ले सकेंगे। इससे पहले रिचर्ड वर्मा इस पद पर काबिज थे जिन्होंने 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News