Justin Trudeau Resignation : जानें कैसा रहा ट्रूडो का राजनीतिक सफर
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:03 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: जस्टिन ट्रूडो का नाम कनाडा के इतिहास में उन नेताओं में शामिल है, जिन्होंने अपनी करिश्माई शख्सियत और आधुनिक दृष्टिकोण के बल पर देश की राजनीति को नई दिशा दी। उनका राजनीतिक सफर पारिवारिक विरासत से प्रेरित रहा, क्योंकि उनके पिता पियरे ट्रूडो कनाडा के सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्रियों में से एक थे।
16 जुलाई 1971 को जन्मे जस्टिन ने शुरुआत में राजनीति से दूरी बनाए रखी। उनकी शिक्षा साहित्य और शिक्षा में हुई, और उन्होंने शिक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन राजनीति उनके खून में थी और साल 2000 में अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया।
लिबरल पार्टी की कमान संभालने का सफर
साल 2008 में जस्टिन ने मॉन्ट्रियल के पापिनो निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर हाउस ऑफ कॉमन्स में कदम रखा। शुरुआती दौर में उनकी लोकप्रियता को केवल "पियरे ट्रूडो के बेटे" के रूप में देखा गया, लेकिन उन्होंने अपने काम और भाषण शैली से इस धारणा को गलत साबित किया। साल 2013 में जस्टिन ट्रूडो को लिबरल पार्टी का नेता चुना गया। यह समय पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि लिबरल पार्टी साल 2011 के आम चुनाव में अपनी सबसे खराब स्थिति में पहुंच गई थी। ट्रूडो ने पार्टी में नई ऊर्जा भरते हुए, इसे पुनर्जीवित किया और साल 2015 के आम चुनाव में बहुमत के साथ जीत दिलाई।
जब पहली बार प्रधानमंत्री बनें
साल 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने प्रगतिशील और समावेशी नीतियों पर जोर दिया। उनकी सरकार ने जलवायु परिवर्तन, महिला अधिकार, और समलैंगिक विवाह जैसे मुद्दों पर बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कनाडा को एक बहुसांस्कृतिक और समावेशी राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने पेश किया। हालांकि, उनका कार्यकाल बिना विवादों के नहीं रहा। आर्थिक असंतुलन, पाइपलाइन परियोजनाओं पर विरोध और साल 2019 में ब्लैकफेस विवाद ने उनकी छवि को धक्का पहुंचाया। बावजूद इसके, उन्होंने साल 2019 और 2021 के चुनावों में अल्पमत सरकार बनाते हुए अपनी पकड़ बनाए रखी।
महामारी के दौरान नेतृत्व
कोविड-19 महामारी के दौरान ट्रूडो के नेतृत्व ने वैश्विक स्तर पर ध्यान खींचा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में सुधार, टीकाकरण अभियान और आर्थिक सहायता योजनाओं के जरिए जनता को राहत पहुंचाई।
नवीन राजनीति की मिसाल
ट्रूडो की सबसे बड़ी ताकत उनकी करिश्माई नेतृत्व शैली और युवा मतदाताओं के साथ जुड़ने की क्षमता है। उनके उदार विचार और लोगों से जुड़ने का तरीका उन्हें कनाडा के राजनीतिक परिदृश्य में अलग बनाता है। जस्टिन ट्रूडो का राजनीतिक सफर उन नेताओं की कहानी है, जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद प्रगतिशील नीतियों और आधुनिक दृष्टिकोण के जरिए अपने देश को नई दिशा दी। उनके निर्णय और नेतृत्व न केवल कनाडा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सराहे गए हैं।